मुरादाबाद, मई 14 -- ईंट से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने ई रिक्शा और साइकिल को टक्कर मार दी। दुर्घटना में वृद्धा और युवती सहित तीन घायल हो गए। घायलों को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। बुधवार की सुबह ठाकुरद्वारा ढकिया मार्ग पर ग्राम बोवदवाला के पास ईंट से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने साइकिल और ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। दुर्घटना में साइकिल सवार किशनपुर गांवड़ी निवासी राजेश और राजुपुर मिलक निवासी चंद्रप्रभा व प्रीति घायल हो गए। घायलों को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...