फिरोजाबाद, जून 26 -- टूंडला के गांव राजमल से नगला बीच जाते समय एक ट्रैक्टर ट्रॉली नहर में पलट गई। जिसमें ट्रैक्टर चालक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल भेज दिया है। गांव राजमल निवासी ट्रैक्टर चालक लोकेश गांव के ही सद्दाम पुत्र हजरत खान ट्रैक्टर पर मजदूरी पर चलता था। वह गुरुवार को भी ट्रैक्टर राजमल से नगला बीच लेकर आ रहा था। भैंसा बृजपुर के निकट जैसे ही ट्रैक्टर पहुंचा वैसे ही अचानक नहर में चला गया। ट्रैक्टर चालक नगर में पलटे ट्रैक्टर की नीचे आ गया। नहर में पानी होने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर आस पड़ोस के लोग एकत्रित हो गए जिन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस पहुंची और जेसीबी के माध्यम से ट्रैक्टर और चालक के शव को नहर से बाहर निकलवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...