कौशाम्बी, जुलाई 10 -- सरायअकिल थाना क्षेत्र के यूसुफपुर डेरा निवासी सूरजदीन ने बताया कि दो जुलाई की रात उसने अपनी ट्रैक्टर ट्राली घर के बाहर खड़ी की थी। सुबह उठकर देखा तो ट्राली गायब थी। खोजबीन के बाद भी सुराग नहीं लगने पर पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दिया। आशंका जताई कि पड़ोसी गांव खानपुर का रहने वाला दिलशाद पुत्र सुग्गन अपने ट्रैक्टर में टोचन करके ट्राली चुरा ले गया है। इंस्पेक्टर सुनील सिंह ने बताया कि आरोपी दिलशाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू करा दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...