बस्ती, जून 16 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। लालगंज थाना अंतर्गत महादेवा पुलिस चौकी के पास सड़क पर खड़े एक खाली टेम्पो को उधर से गुजर रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया। जोरदार टक्कर के बाद टेम्पो क्षतिग्रस्त होकर सड़क पर पलट गया। गनीमत रहा कि टेम्पो चालक महादेवा में सवारी को उतारकर करीब किसी काम से चला गया था। उस समय बारिश हो रही थी, जिसका फायदा उठाकर ट्रैक्टर-ट्राली चालक मय वाहन वहां से फरार हो गया। टेम्पो चालक ने हादसे की सूचना पुलिस को दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। लालगंज थाना क्षेत्र के महसो निवासी पलटू सोमवार सुबह अपनी टेम्पो लेकर महुली जा रहा था। महादेवा चौराहे पर टेम्पो से सवारी उतारी और वहीं पर टेम्पो को खड़ा कर दिया। वहां से सवारी लेकर उसे महुली जाना था। बरसात के कारण टेम्पो पर कोई सवारी नहीं बैठी थी...