कन्नौज, जून 13 -- कन्नौज, संवाददाता। जून की तपती धूप और गर्मी हर साल लोगों की परीक्षा लेती है, लेकिन इस बार तापमान ने तो हद ही पार कर दी है। 43 डिग्री सेल्सियस की चिलचिलाती गर्मी ने लोगों का जीना मोहाल कर दिया है। पंखे और कूलर भी इस झुलसाती लू के आगे बेअसर होते नजर आ रहे हैं। ऐसे में लोग गर्मी से राहत पाने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं। कोई एयर कंडीशनर के भरोसे है तो कोई नदियों, तालाबों और स्वीमिंगपूल में डुबकी लगाकर खुद को ठंडा करने की कोशिश कर रहा है। इसी भीषण गर्मी के बीच एक अनोखा और देसी जुगाड़ सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। युवक ने ट्रैक्टर की ट्रॉली को एक चलता-फिरता स्वीमिंगपूल में तब्दील कर दिया है। बताया जा रहा है कि यह जुगाड़ शहर के मोहल्ला शेखाना मुहल्ले के अफजल नाम के युवक ने किया। उसने ट्रैक्टर ट्र...