काशीपुर, जुलाई 20 -- काशीपुर संवाददाता। काशीपुर में सुबह ट्रैक्टर-ट्रॉली को बचाने के प्रयास में एक निजी साधारण बस अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। हादसे के समय बस में 35 यात्री सवार थे। हादसे में यात्री बाल-बाल बच गए। एक यात्री को मामूली चोट भी आई। उन्हें उपचार के बाद घर भेज दिया गया। बस पंजाब के लुधियाना से यूपी के पलिया लखीमपुर खीरी जा रही थी। रविवार की एक निजी बस पंजाब के लुधियाना से यूपी के लखीमपुर जा रही थी। बस को विक्रम सिंह पुत्र गुरदास सिंह निवासी लखीमपुर खीरी चला रहा था। जबकि लखीमपुर खीरी निवासी आरिफ पुत्र इस्लामुद्दीन परिचालक के तौर पर बस में सवार था। सुबह लगभग 6.30 बजे आईटीआई थाना क्षेत्र के बल्ली ढाबे के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली बस के सामने आ गई। जिसके चलते चालक विक्रम सिंह बस से नियंत्रण खो बैठा और बस रोड किनारे खेत में पलट गई। ...