बुलंदशहर, दिसम्बर 14 -- गन्ने से भरे ट्रैक्टर-ट्राली को बचाने के चक्कर ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गया। घटना में ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। चांदपुर निवासी ट्रक चालक अरमान ने बताया कि शनिवार की सांय आगरा से रद्दी लेकर बिजनौर जनपद के चांदपुर जा रहा था। मध्य रात्रि को कर्णवास मोड के निकट अज्ञात चालक ट्रैक्टर-ट्राली में गन्ने लादकर तेज गति से जा रहा था। ट्रेक्टर द्वारा साइड न मिलने पर उसे बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गया। निकट में होटल पर कार्य करने वाले कर्मचारियों ने चालक को ट्रक से निकलकर चिकित्सालय भर्ती कराया। हादसे में विद्युत पोल टूट जाने आपूर्ति बाधित हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...