सहारनपुर, जुलाई 10 -- अंबेहटा गंगोह से सहारनपुर जा रही रोडवेज बस गांव खेड़ा अफगान के निकट ट्रैक्टर ट्राली को ओवरटेक करते हुए सड़क किनारे खाई में उतर गई। गनीमत यह रहेगी बस का एक पहिया ही नीचे उतरा था। अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता। बस सवारी राशिद, गुलफाम ,मनोज आदि ने बताया कि बस बड़ी तेज रफ्तार से चल रही थी। ड्राइवर को बार-बार कहने के बाद भी बस की रफ्तार कम नहीं कर रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...