अमरोहा, फरवरी 15 -- गन्ने का बीज लदी ट्रैक्टर-ट्राली से गिरकर गंभीर घायल हुई महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। बिना कानूनी कार्रवाई शव का अंतिम संस्कार किया गया। परिवार में कोहराम मचा है। जानकारी के अनुसार आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव मरौरा निवासी कुंवरपाल प्रजापति ट्रैक्टर-ट्राली में गन्ने का बीज भरकर अपनी ससुराल रहरा थाना क्षेत्र के गांव ढकिया खादर आ रहा था। पत्नी कमलेश देवी भी जिद करके पति के साथ ट्रैक्टर पर बैठ गई। बताया जा रहा है कि रहरा थाना क्षेत्र के गांव गंगवार पहुंचने पर कुंवरपाल ने ट्रैक्टर-ट्राली में भरे गन्ने के बीज को धर्म कांटे पर तुलवाने के लिए खड़ा कर दिया। तौल के बाद जैसे ही वह ट्रैक्टर लेकर चला कि सीट पर बैठी कमलेश के हाथ से बैग छूट कर नीचे गिर गया। वह बैग उठाने को झुकी तो अचानक ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे आकर बुरी तरह घायल...