सहारनपुर, जनवरी 28 -- नानौता। 76वे गणतंत्र दिवस पर विभिन्न संगठनों द्वारा नगर में धूमधाम के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई। रविवार को नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन अफजाल खान के नेतृत्व में भारी संख्या में नगरवासियों ने यात्रा निकाली। जिसका शुभारंभ गंगोह विधायक चौधरी कीरत सिंह ने फीता काटकर किया। यात्रा गंगोह रोड, मेन बाजार, पैठ चौंक, दिल्ली मार्ग से होती हुई वापस, कार्यालय पर पहुंच कर संपन्न हुई। वहीं किसान मजदूर संगठन के जिला उपाध्यक्ष मोंटू राणा तथा युवा ब्लॉक अध्यक्ष सागर राणा के नेतृत्व में नगर के विभिन्न मार्गों से यात्रा निकाली गई। इस दौरान नीशु राणा, अमजद खान, शमशेर खान, राशिद खान, रिहान खान, तथा मजहर खान आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...