अमरोहा, जुलाई 7 -- अलीगढ़ मार्ग पर ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से कार सवार पेंटर की मौत हो गई, जबकि तहेरे भाई समेत तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है। परिवार में कोहराम मचा है। रहरा थाना क्षेत्र के गांव सिरसा कला निवासी 22 वर्षीय नाजिम पुत्र सिद्दीक अहमद कार से तहेरे भाई मुशाहिद, उसकी पत्नी नाजरीन व ताई मुन्नी के संग सैदनगली क्षेत्र से घर लौट रहा था। शनिवार रात करीब एक बजे रहरा में धर्मकांटे के निकट अलीगढ़ मार्ग पर सामने से आ रहे ट्रैक्टर-ट्राली से कार की भिड़ंत हो गई, जिसमें कार सवार चारों लोग बुरी तरह घायल हो गए। कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान नाजिम की मौत हो गई। इससे परिवार में कोहराम मच गया। बाकी घायलों का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। थाना अध्यक्ष कुमरेश त्यागी ने ब...