गोरखपुर, अगस्त 7 -- बड़हलगंज, हिन्दुस्तान संवाद क्षेत्र के बभनौली गांव के पास ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। गुरुवार को दोपहर में बेलीपार थाना क्षेत्र के कनइल, मझगांवा निवासी व वर्तमान में गोरखपुर में रहे शुभम शुक्ला मेडिकल एमआर हैं, वह बाइक से बड़हलगंज की तरफ आ रहे थे कि बभनौली के पास गलत साइड से आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने ठोकर मार दी। इससे शुभम बुरी तरह घायल हो गए। आसपास के लोगों ने उन्हें सीएचसी बड़हलगंज पहुंचाया। इस बीच शुभम के परिजन भी पहुंच गये। प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों के मुताबिक उनकी हालत नाजुक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...