शाहजहांपुर, फरवरी 28 -- पुवायां। चीनी मिल गन्ना लेकर जा रहे हैं एक ट्रैक्टर ट्राली ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी, जिसमें स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से गंभीर स्थिति होने पर उन्हें हायर ट्रीटमेंट के लिए रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंचे उनके परिजन उन्हें निजी अस्पताल ले गए हैं। पुवायां के मोहल्ला कसभरा मठिया निवासी 68 वर्षीय सुभाष चंद्र गुप्ता की बड़ागांव में ब्रेड फैक्ट्री है। वह किसी काम से नगर के खुटार रोड पर जा रहे थे। इसी दौरान खुटार रोड पर बंद पड़े पेट्रोल पम्प के पास पीछे से आ रहे हैं। एक तेज गति से ट्रैक्टर चालक ने उनके टक्कर मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोग उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। स्थिति गंभीर होने की बजह से सीएचसी पहुंचे परिज...