कन्नौज, नवम्बर 7 -- कन्नौज । बेकाबू ट्रैक्टर ट्राली ने स्कूटी सवार दो युवको को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे एक युवक की मोत हो गई,जबकि उसका साथी घायल हो गया। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां चिकित्सकों ने उसे गम्भीर हालत में कानपुर रेफर कर दिया। उधर घटना को अंजाम देकर चालक ट्रैक्टर ट्राली लेकर भाग निकला। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव अहमदपुर रौनी निवासी 19 वर्षीय उवैदुल पुत्र मुशीर अली गुरूवार की देर शाम तकरीबन 8 बजे स्कूटी पर सवार होकर अपने साथी गांव के ही 14 वर्षीय अनस पुत्र तारिख अली के साथ कन्नौज रेलवे स्टेशन जा रहा था। तभी मानपुर ठठिया मार्ग पर स्थित गेस्ट हाउस के निकट पहुंचते ही सामने से तेज गति में आ रहे वेकाबू ट्रैक्टर ट्राली ने उसकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी सवार दोनो साथी गम्भीर रूप से घायल हो...