शामली, अप्रैल 21 -- जन्मदिन में शामिल होने मुंह बोले भाई के घर जा रही महिलाओं की स्कूटी में ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं घायल हो गई। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रविवार दोपहर करीब एक बजे मूल रूप से इटावा निवासी वर्तमान में पानीपत की शिवनगर कॉलोनी में रहने वाली 31 वर्षीय आरती अपनी छोटी बहन अन्नु और सहेली रिंकी के साथ स्कूटी द्वारा गांव भूरा में अपने मुंह बोले भाई प्रवीण के बेटे के जन्मदिन में जा रही थी। गांव भूरा के निकट ट्रैक्टर ट्रॉली ने स्कूटी में टक्कर मार दी, जिस कारण आरती स्कूटी से उछलकर ट्रैक्टर के पहिए के आगे गिर गई और उसके पेट के ऊपर से ट्रैक्टर का पहिया उतर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, हादसे में उसकी बहन और सहेली को मामूली रू...