सहारनपुर, फरवरी 11 -- देवबंद। देवबंद-सहारनपुर स्टेट हाइवे स्थित जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज के निकट बने बिजलीघर के पास ट्रैक्टर-ट्राली की कीटक्कर से साइकिल सवार महिला की मौत हो गई। जबकि उसका पति घायल हो गया। दोनों साइकिल पर देवबंद स्थित चिकित्सक को दिखा गांव मेघराजपुर स्थित घर वापस लौट रहे थे। कोतवाली क्षेत्र के मेघराजपुर गांव निवासी सोमवीर ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि मंगलवार को उसका भाई लेखराज (55) और पत्नी बोहती (50) को साइकिल पर लेकर देवबंद चिकित्सक के यहां दिखाने आया था। इस दौरान जब वह स्टेट हाइवे से होते हुए घर वापस घर लौट रहा था इस दौरान जामिया तिब्बिया के निकट बने बिजलीघर के पास पहुंचे तो पीछे से आ रही तेज गति ट्रैक्टर ट्राली ने उसके भाई की साइकिल को टक्कर मार दी। जिसमें बोहती की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि भाई लेखराज घायल...