लखीमपुरखीरी, अगस्त 21 -- शाहजहांपुर स्टेट हाईवे पर मंडी गेट के पास बाइक सवार सिपाही को ट्रैक्टर ट्राली चालक सामने से टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने जांच के दौरान हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल शाहजहांपुर रेफर किया है। मंगलवार को उचौलिया थाने पर तैनात दिग्विजय यादव अपनी बाइक से मोहम्मदी आ रहे थे। हाईवे पर मंडी गेट के पास पहुंचते ही मोहम्मदी की ओर से जा रहे ट्रैक्टर ट्राली चालक ने सामने से टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने आनन-फानन में इलाज के लिए भर्ती कराया। हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल शाहजहांपुर रेफर कर दिया है। आरोपी ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर भाग निकला पुलिस ने पहचान कर मोहल्ला शुक्लापुर निवास...