शाहजहांपुर, नवम्बर 24 -- निगोही। बनासदेवी गांव के पास ट्रैक्टर-ट्राली और बाइक में‌ भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। थाना निगोही के बनासदेवी गांव निवासी गुलशन(25)अपनी बाइक से बहन की ससुराल भुता गया था। दोपहर में जब बह वापिस आ रहा था। तो निगोही-बीसलपुर मुख्य मार्ग पर बनासदेवी गांव से पहले एक ट्रैक्टर ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में गुलशन गंभीर रूप से घायल‌ हो गया। आस-पास के लोगो की मदद से घायल को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मेहनत-मजदूरी करके गुलशन परिवार का भरण-पोषण करता था। उसके निधन परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। गुलशन के तीन बच्चे है। उनके परवरिश की पूरी जिम्मेदारी अब मां लक्ष्मी के कंधो पर आ गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...