मुरादाबाद, नवम्बर 21 -- ट्रैक्टर- ट्राली की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक एक निजी कंपनी से ड्यूटी करके घर लौट रहा था ,तभी नमैनी गद्दी के पास ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक गंभीर घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। मुरादाबाद के निजी अस्पताल में युवक को मृत घोषित कर दिया गया। मामले को लेकर सोनकपुर थाने में ट्रैक्टर चालक पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। क्षेत्र के गांव सुजानपुर निवासी अजब सिंह का 33 वर्षीय बेटा विवेक कुमार मुरादाबाद में निजी समूह में ड्यूटी करके वापस अपने गांव आ रहा था। बाइक नमैनी गद्दी के पास पहुंची। गुरुवार की देर शाम बाइक सवार विवेक कुमार को ट्रैक्टर चालक राजू पुत्र चंद्रपाल निवासी डोहरी ने टक्कर मार दी। हादसे से पहल...