पीलीभीत, मई 11 -- बरखेड़ा,संवाददाता। ट्रैक्टर-ट्राली और बाइक की टक्कर में बाइक सवार किशोर की मौत हो गई। जबकि उसका चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। थाना बरखेड़ा पुलिस ने घायल को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। हादसा शनिवार शाम साढ़े छह बजे थाना बरखेड़ा क्षेत्र के पुन्नापुर गांव के समीप हुआ। थाना बरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम गाजीपुर कुंडा निवासी 14 वर्षीय विवेक कुमार पुत्र नेतराम अपने चचेरे भाई 19 वर्षीय मुकेश कुमार पुत्र ईश्वरी प्रसाद के साथ बाइक से जा रहे थे रास्ते में सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली ने टक्कर मार दी। हादसे में विवेक की मौके पर मौत हो गई जबकि मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद दुर्घटना करने वाली ट्रैक्टर ट्राली को लेकर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पुलिस को मिली तो थाना बरखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। प्रभारी निरीक...