सहारनपुर, नवम्बर 17 -- स्टेट हाईवे स्थित साखन नहर के निकट ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक रेहड़ा चालक घायल हो गया। राहगीरों ने घायल चालक को निजी चिकित्सक के यहां उपचार के लिए भर्ती कराया। देवबंद स्थित मरगूब कॉलोनी निवासी शोएब बाइक रेहड़े पर फेरी कर परिवार का पालन पोषण करता है। सोमवार शाम के समय वह फेरी कर वापस लौट रहा था। इस दौरान जब वह साखन नहर के निकट पहुंचा तो पीछे से आए ट्रैक्टर ट्राली ने उसकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें वह टक्कर लगने से घायल हो गया। राहगीरों ने घायल को निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। सूचना पर पहुंचे परिजन उसे उपचार के लिए अपने साथ ले गए। पुलिस के मुताबिक अभी पीडित पक्ष की ओर से उन्हें तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...