रुडकी, नवम्बर 10 -- थानाध्यक्ष अजय शाह ने बताया कि ग्राम बिंदु खड़क निवासी 25 वर्षीय अरुण कुमार चुड़ियाला भगवानपुर में किसी कंपनी में काम करता है। चुड़ियाला भगवानपुर से अपने घर बाइक से आ रहा था। ग्राम भलस्वागाज कुंज वाटिका बैंक्वेट हॉल के पास सामने से आ रही गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर हो गई। अरुण कुमार बाइक सहित सड़क पर गिर गया और कुछ ही देर में उक्त की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की स्थिति सिविल अस्पताल भेजा गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल दोनों गाड़ियों को हिरासत में लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...