मुजफ्फर नगर, अगस्त 25 -- चरथावल। ग्राम टांडा-हसनपुर लुहारी मार्ग पर ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल हो गया, जबकि उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। महिला की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है। शामली के थानाभवन क्षेत्र के जलालाबाद के मुहल्ला आर्य नगर निवासी जनेश्वर पत्नी मुनेश 50 वर्ष के साथ बाइक पर घर आ रहा था। टांडा-हसनपुर लुहारी मार्ग पर तेज गति से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में मुनेश की की मौके पर मौत हो गई, जबकि जनेश्वर घायल हो गया। वहीं हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। उन्होंने ने बताया कि पीड़ित ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...