मुरादाबाद, जनवरी 9 -- क्षेत्र में गुरुवार को बाइक से कालेज जा रहे ग्यारहवीं के छात्र को ट्रैक्टर ट्राली के चालक ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। छात्र की मौत पर शुक्रवार को परिजनों और ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर नाराजगी जताई। इस मामले में पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा करा दिया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है। वहीं हंगामा कर रहे छात्र के परिजनों व ग्रामीणों को समझा बुझाकर घर भेज दिया है। थाना कांठ के ग्राम रामसराय निवासी रजत पाल 17 वर्ष पुत्र स्वर्गीय योगराज सिंह बाइक से कॉलेज पढ़ने जा रहा था। गुरुवार को सुबह करीब 8:30 बजे जैसे ही वह गांव से सलेमपुर के रास्ते पहुंचा तो सलेमपुर मार्ग के बीच में सामने से आ रहे तजुममूल हुसैन पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी सलेमप...