बदायूं, अक्टूबर 19 -- ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से घायल हुए बाइक सवार की इलाज के दौरान शहर के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। बाइक सवार की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हादसा दस अक्तूबर को दातागंज कोतवाली क्षेत्र के पापड़ हमजापुर गांव के पास हुआ था। मूसाझाग थाना क्षेत्र के किशनी मेहरा गांव के रहने वाले 35 वर्षीय रामनिवास पुत्र सुखराम अपनी पत्नी के साथ दवा लेने के लिए दातागंज गए थे। इसी दौरान सैनी में बाइक की डिग्गी से दवा बंदर ले गए। इसके बाद वे दोबारा दवा लेने दातागंज जा रहे थे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में रामनिवास गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें परिजन पहले सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें शहर...