अंबेडकर नगर, जुलाई 20 -- सैदापुर, संवाददाता। सम्मनपुर थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार पिता के सिर से हेलमेट निकल कर दूर जा गिरा। पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया है। जैतपुर थाना क्षेत्र के अंबरपुर के रहने वाले अरविंद रविवार को अपनी 6 वर्षीय पुत्री शीबी व 18 वर्षीय पुत्री मधु को बाइक पर बैठाकर किसी कार्य से टांडा के लिए निकले थे। बाइक सवार पिता-पुत्री बरियावन पट्टी मार्ग पर करीब डेढ़ बजे सलाहुद्दीनपुर गांव के पास पहुंचे थे कि तभी गांव की तरफ से सड़क पर आ रहे ट्रैक्टर ट्राली से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार पिता के सिर से हेलमेट छिटक कर दूर जा गिरा। दुर्घटना के बाद लोग मौके की तरफ दौड़ पड़े और पुलिस को सूच...