रुद्रपुर, अप्रैल 25 -- किच्छा, संवाददाता। लालपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि दूसरा सवार घायल हो गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। गुरुवार रात्रि करीब आठ बजे मतलूब खान पुत्र भूरे खान और इस्तियाक खान पुत्र लियाकत खान निवासी मेहराया, लालपुर बाइक पर सवार होकर मेहराया जा रहे थे। मोड़ पर कब्रिस्तान के निकट सामने से आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक में दोनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही लालपुर पुलिस चौकी इंचार्ज सुरेन्द्र सिंह रिंगवाल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। दोनों घायलों को रुद्रपुर जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने 40 वर्षीय मतलूब को मृत घोषित कर दिया। जबकि इस्तियाक का उपचार किया जा रहा है। लालपुर पुलिस चौकी इंचार्ज ...