बदायूं, नवम्बर 7 -- बदायूं, संवाददाता। ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हादसा सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के शेखुपुर ईदगाह के पास हुआ है। सिविल लाइंस कोतवाली के आदर्श नगर निवासी अमन गुप्ता 34 पुत्र हरीश शंकर गुप्ता बीती शाम बाइक लेकर घर से निकले थे। जैसे ही वह शेखुपुर स्थित ईदगाह के पास पहुंचे, वैसे ही ककोड़ा मेले से लौट रही ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची शेखुपुर चौकी पुलिस ने उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां अमन की मौत हो गई। अमन की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से बाइक...