मैनपुरी, अप्रैल 17 -- कुर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम खुरतनिया के निकट ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से साइकिल सवार 10 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। किशोर भाई के साथ साइिकल पर पीछे बैठकर जा रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर दी गई है। कुर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम खुरतनिया निवासी 10 वर्षीय करन पुत्र नेम सिंह बुधवार की शाम पांच बजे अपने भाई के साथ खेत से घर साइकिल से लौट रहा था। गांव के निकट ही ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर साइकिल पर पीछे बैठा करन गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और गुरुवार को पोस्टमा...