हापुड़, नवम्बर 23 -- गंगा स्नान कर लौट रहे बाइक सवार मां-बेटा ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के दौरान मां की मौत हो गई, जबकि पुत्र का गंभीर हालत में दिल्ली के एक अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दिल्ली के प्रताप गार्डन निवासी नरेंद्र ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि उसका पुत्र अर्जुन कुमार व पत्नी सविता 20 नवंबर को बाइक पर सवार होकर गंगा स्नान करने के लिए गढ़मुक्तेश्वर आए हुए थे। गंगा स्नान करके दोनों अपने घर वापस लौट रहा थे, जैसे ही वह निजामपुर चौराहे पर पहुंची तो ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर पीड़ित का पुत्र अर्जुन व पत्नी सविता गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलि...