लखीमपुरखीरी, जून 2 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। अलीगंज मालपुर रोड पर ग्राम रसूल पनाह के पास ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार एक महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। थाना निवासी मुबारक खां बाइक से पत्नी सहित तीन लोग रिश्तेदारी तेंदुआ गांव जा रहे थे।जैसे ही वह ग्राम रसूल पनाह के पास पहुंचे ,उनकी बाइक ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गई। टक्कर लगते ही 52 वर्षीय मेराज बानो ट्राली के नीचे जा गिरी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया।पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को अपने कब्जे में ले लिया। अलीगंज चौकी प्रभारी दिनेश कुमार पाठक ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया है। अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...