बिजनौर, अगस्त 28 -- अफजलगढ़। ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आकर बाइक सवार घायल हो गए। गंभीरावस्था के चलते प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया गया। नगर के मौहल्ला नैजो सराय निवासी नईम अहमद पुत्र अब्दुल मजीद तथा गांव मेघपुर निवासी कफिल अहमद पुत्र अली हुसैन बाइक द्वारा जसपुर जा रहे थे। इस दौरान जिकरीवाला के समीप पहुंचते ही बाइक किसी टैक्टर-ट्राली की चपेट में आ गई। सड़क पर गिरने से बाइक सवार घायल हो गए तथा बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। घटना स्थल पर एकत्र राहगीरों की मदद से घायलों को अफजलगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से गंभीरावस्था के चलते चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...