काशीपुर, नवम्बर 8 -- - काशीपुर और खटीमा में हुए हादसे, पुलिस ने पास्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा काशीपुर/खटीमा, संवाददाता। जिले में शुक्रवार और शनिवार को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत हो गई। काशीपुर में तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से दो युवकों की जान चली गई, जबकि खटीमा में कार से टकराए ई-रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर परिजनों को सौंप दिए हैं। काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र के कृपाल आश्रम के पास शुक्रवार दोपहर तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने दो अलग-अलग बाइकों को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार 20 वर्षीय सुनील पुत्र बिशन सिंह निवासी लालपुर बक्सोरा और 30 वर्षीय सत्यवीर उर्फ सोनू पुत्र हरपाल सिंह निवासी तालबपुर की मौत हो गई, जबकि 23 वर्षीय सत्यम पुत्र धर्मवीर स...