मुरादाबाद, जनवरी 30 -- बिलारी थाना क्षेत्र में जरगांव मार्ग पर स्कूटी सवार गांव सतारन निवासी दो सगी बहनें ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में छोटी बहन की मौत हो गई, जबकि बड़ी बहन गंभीर घायल हो गई। सूचना पर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया। छात्रा की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा है। थाना बिलारी के गांव सतारन निवासी किसान महेंद्र सिंह की छोटी बेटी अनामिका दिवाकर (16) पड़ोस गांव नगलिया शाहपुर के संजय देवी इंटर कॉलेज में दसवीं कक्षा की छात्रा थी। उसकी बड़़ी बहन काजल दिवाकर(18) भी उसकी कॉलेज में पढ़ती है। बताया गया कि दोनों बहनें गांव खंडुआ में ट्यूशन पढ़ने जाती हैं। गुरुवार सुबह दोनों बहनें स्कूटी से ट्यूशन के लिए निकली थीं। स्कूटी अनामिका चला रही थी और बड़ी बहन काजल पीछे बैठी थी। दोनों बहनें गांव से बाहर निकली, तभी...