लखीमपुरखीरी, फरवरी 2 -- थाना खीरी क्षेत्र के एक गांव निवासी बाइक सवार ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गए। हादसे में महिला की मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहा युवक और एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना खीरी क्षेत्र के गांव डिप्टी पुरवा निवासी 40 वर्षीय मुन्नी देवी की सड़क हादसे में मौत हो गई। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतका के भतीजे दिग्गविजय ने बताया कि शुक्रवार को उसकी चाची मुन्नी देवी, दुर्गेश और छोटी बेटी अनामिका के साथ मोटरसाइकिल से लखीमपुर दवा लेने जा रही थी। दोपहर बार करीब दो बजे क्षेत्र के हसनापुर गांव के पास टैक्टर टाली ने टक्कर मार दी। हादसे में गुंभीर घायल मुन्नी देवी को इलाज के जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर हाल...