रुडकी, फरवरी 14 -- झबरेड़ा। लखनौता मार्ग पर गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार चार युवक घायल हो गए। घायल दो युवकों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। ग्राम राजुपुर थाना देवबंद निवासी चार युवक एक ही बाइक पर ग्राम कोटवाल आलमपुर आ रहे थे। चारों युवक रमेश, विजय, सुंदर तथा मनोज बाइक से जैसे ही ग्राम सदोली के पास आए तो उनकी बाइक गन्ने से भरी ट्रैक्टर बोगी की चपेट में आ गई । जिसके बाद बाइक सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गए। ट्रैक्टर चालक ने अन्य लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। मामले की सूचना उनके परिजनों को दी। परिजनों के आने पर रमेश तथा विजय को हायर सेंटर रेफर किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...