अमरोहा, नवम्बर 7 -- गजरौला। ट्रैक्टर-ट्राली आगे निकालने की होड़ में दो गुटों के बीच विवाद बाद मारपीट होने लगी। जमा हुई भीड़ ने दोनों गुटों को समझा बुझाकर किसी तरह शांत कराया। गुरुवार को भी ट्रैक्टर-ट्रालियों से लोग दिनभर तिगरी गंगा मेले से वापस लौटते रहे। दोपहर के वक्त गजरौला-तिगरी मार्ग पर दो चालकों के बीच ट्रैक्टर आगे निकालने की होड़ लग गई। दोनों ने अपने ट्रैक्टरों की स्पीड बढ़ा दी। साइड लेने के चक्कर में दोनों ट्रैक्टरों ने पूरी सड़क घेरकर रखी। इस दौरान बड़ा हादसा होने से टल गया। तभी दोनों ट्रैक्टर-ट्रालियों पर सवार लोगों के बीच गाली-गलौज शुरू हो गई। जिसके बाद दोनों ने बीच सड़क पर ही ट्रैक्टर रोक लिए व आपस में भिड़ गए। विवाद बढ़ने पर मारपीट शुरू हो गई। लोगों की भीड़ ने किसी तरह उन्हें समझा बुझाकर शांत कराया। वहीं प्रभारी निरीक्षक मनोज ...