मैनपुरी, अप्रैल 26 -- सिरसागंज मैनपुरी मार्ग पर मैनपुरी जा रहे बाइक सवार दो युवकों के ऊपर ईंट लदी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को इलाज के लिए भेजा। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जा में लेकर थाने पर लाकर खड़ा किया है। थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़िया भीखनपुर निवासी 25 वषीय सौरव पुत्र विनोद अपने साथी 15 वर्षीय आरजू पुत्र सर्वेश कुमार के साथ बाइक से अपनी बहन की शादी के लिए सामान की खरीदारी करने मैनपुरी जा रहे थे। तभी मैनपुरी सिरसागंज मार्ग पर बीनेपुर की पुलिया के समीप कोसमा की तरफ से आ रहे ओवरलोड ईंट लदी ट्रैक्टर ट्राली बाइक के ऊपर पलट गई। जिससे बाइक सवार ईटों के नीचे दबकर घायल हो गए। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार व चौकी इंचार्ज कौशलेंद्र सिंह गौतम पु...