बिजनौर, जुलाई 11 -- तेज रफ्तार से जा रही एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। हादसे में चालक सहित तीन लोग घायल हो गए। मोहल्ला निकम्माशाह निवासी सूरज व तीन अन्य युवक बुधवार देर रात ट्रैक्टर ट्राली से हरेवली शेरकोट मार्ग स्थित एक ईंट भट्ठे के नजदीक आम की पेटियों को देकर वापस लौट रहे थे। जब वह नहर के नजदीक पहुंचे तभी चालक ट्रैक्टर से अपना नियंत्रण खो बैठा। इस दौरान ट्रैक्टर ट्राली सड़क किनारे खाई में जा गिरी। जिससे चालक सूरज,भूरा व दो अन्य लोग घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को निजी चिकित्सक के भेजा तथा घायलों के परिजनों को घटना की सूचना दी। जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर ट्राली को खाई से बाहर निकलवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...