कुशीनगर, दिसम्बर 7 -- कुशीनगर। शनिवार को देर शाम पुलिस क्षेत्राधिकारी कसया कुंदन सिंह ने ढाढा चीनी मिल पहुंच कर गन्ना लदे ट्रैक्टर-ट्रालियों पर स्वयं रिफ्लेक्टर (चमकदार पट्टी) लगवाकर यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूकता दिखाई। इस दौरान क्षेत्राधिकारी कुंदन सिंह ने बताया कि यह रिफ्लेक्टर कोहरे और रात में दुर्घटनाओं को रोकने में मदद करते हैं। खासकर गन्ना लदी ट्रॉलियों से होने वाले हादसों को कम करने मे सहायक होगा। रिफ्लेक्टर लगे ट्रैक्टर-ट्रॉली को दूर से ही दृश्यमान बनाते हैं। खासकर रात और कोहरे में। इससे पीछे से होने वाली टक्करों से बचा जा सकता है। इस दौरान अधिशाषी अध्यक्ष आरके गुप्ता, उपाध्यक्ष रविन्द्र सिंह, अंकुर श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...