सहारनपुर, अक्टूबर 21 -- ट्रैक्टर ट्रालियों में लदी धान की फसल को हरियाणा की मण्डी में बेचने जा रहे किसानों के दर्जनों ट्रैक्टर ट्रालियों को हरियाणा ने हथनीकुण्ड बैराज पर रोक दिया, जिससे किसान अपनी धान की फसल को हरियाणा की मण्डी में नहीं ले जा सके। उक्त घटना से यूपी के किसानों में हरियाणा सरकार के प्रति रोष है और धान से लदी ट्रैक्टर ट्रालियों की लम्बी कतारें हथनीकुण्ड बैराज पर यूपी की सीमा में लगी है। हरियाणा प्रदेश की सीमा से सटे यूपी के गांवों के अधिकतर किसान अपनी धान की फसल को हरियाणा की मण्डी में बेचने के लिये ले जाते है ताकि उन्हें अच्छे दाम मिल सके, लेकिन हरियाणा सरकार यूपी के किसानों की फसलों को हरियाणा की मण्डी में नहीं ले जाने देती। इस बार भी ऐसा ही हुआ। मंगलवार को किसान फुरकान, वसीम, हसीन, बाबू राम, लाल सिंह, इन्तजार, अनिल कुमार,...