बरेली, जून 3 -- भात पहनाकर लौट रहे लोगों की ट्रैक्टर-ट्राली में एक मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली ने टक्कर मार दी, जिसमें ट्रैक्टर-ट्राली खेत में पलटने से 11 महिलाएं और बच्चे घायल हो गए। घायलों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां एक की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल भेज दिया गया। थानाक्षेत्र के गांव रामपुर कांकर निवासी राजकुमार ने बताया कि वह रविवार को अपनी बहन के घर भितारा थाना विनावर में उनके देवर की शादी का भात पहनाने के लिए ट्रैक्टर-ट्राली में परिवार की महिलाओं और युवतियों के साथ गये थे। सोमवार को सिंघा होते हुए घर लौट रहे थे। सुबह करीब 10 बजे उनकी ट्रैक्टर-ट्राली सिंघा और ककरी गांव के बीच से गुजर रही थी, तभी सामने से तेज गति से आ रही मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली से टक्कर हो गई। जिससे उनकी ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर ...