फरीदाबाद, फरवरी 20 -- पलवल, संवाददाता । नेशनल हाईवे-19 पर सरस्वती महिला कॉलेज के सामने एक ई-रिक्शा में ट्रैक्टर-ट्राला ने टक्कर मार दी। जिससे ई-रिक्सा चला रहे व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की बेटी की शिकायत पर ट्राला के अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। शहर थाना प्रभारी प्रकाशचंद के अनुसार, मूल रूप से गुलावद गांव निवासी लक्ष्मी पुत्री दयाचंद ने दी शिकायत में कहा है कि वे पिछले तीन वर्ष से पलवल में किराए के मकान में रहते है। उसके पिता दयाचंद ई-रिक्शा चलाकर परिवार का लालन-पालन करते थे। 19 फरवरी को उसके पिता दयाचंद ई-रिक्शा में आदर्श कॉलोनी निवासी परवेश व उसकी छोटी 12 वर्षीय बहन चंदा को लेकर रसूलपुर चौक से बस स्टेंड के लिए जा रहे थे। ई-रिक्शा जब नेशनल हाईवे-19 पर सरस्वती महिला कॉलेज के सामन...