हाथरस, सितम्बर 23 -- हाथरस। खेड़ा परसौली में हुई टैक्टर-ट्रॉली चोरी की घटना का थाना चन्दपा पुलिस व एन्टीथैफ्ट टीम ने संयुक्त रूप से खुलासा किया। चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर खुलासा करते हुए पुलिस ने अभियुक्तों की निशान देही पर चोरी का एक टैक्ट्रर, एक ट्राली और घटना में प्रयोग की गई कार बरामद की है। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव खेड़ा परसौली निवासी सत्यवीर सिंह पुत्र जवाहर सिंह के घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली को बदमाश चोरी कर ले गए। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू की। इसमें एसपी चिरंजीव नाथ सिंहा ने एन्टी थैफ्ट टीम को भी लगाया। पुलिस टीम के कठिन परिश्रम, संकलित साक्ष्यों व टेक्निकल, ग्राउन्ड इंटेलिजेंस, सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद थाना चन्दपा पुलिस व एन्टीथैफ्ट टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए मात्र 24 घंटे के अन्दर ...