मोतिहारी, नवम्बर 23 -- पताही । पताही प्रखंड के देवापुर गांव में रविवार की संध्या एक शादी समारोह में देवता पूजन के क्रम में डीजे लदे ट्रैक्टर व टेलर की चपेट में आने से दस वर्षीय बालक की मौके पर मौत हो गई। मृत बालक बिट्टु कुमार(10) फेकन साह का पुत्र था। वह देवापुर गांव का ही रहने वाला था। मौत के बाद ट्रैक्टर चालक ने बच्चे के शव को बांसवारी में छिपा दिया । पचपकड़ी थानाध्यक्ष पूजा कुमारी ने काफी माशक्कत के बाद बांसवारी से शव को बरामद कर लिया। पुलिस का कहना है कि गांव में एक लड़की की शादी में देवता पूजन का कार्यक्रम चल रहा था। जिसमें ट्रैक्टर ट्रेलर पर डीजे बज रहा था। दर्जनों बच्चे डीजे के पीछे पीछे झूम रहे थे। इसी क्रम में बिट्टू कुमार टेलर के नीचे आ गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जिसके बाद आस पास का माहौल गमगीन हो गया। ट्रैक्टर चालक सह ...