औरंगाबाद, जून 1 -- औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र में दानी बीघा पार्क के बगल में खेल मैदान में अवैध रूप से बालू डंप करने गई टीम के साथ दुर्व्यवहार किया गया। इसके साथ ही जब्त किए गए ट्रैक्टर ट्रेलर को कुछ लोग छुड़ाकर ले भागे। इस मामले में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। खनन विभाग के खान निरीक्षक मो. एकबाल हुसैन ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा है कि खाली मैदान में अवैध रूप से बालू डंप कर उसकी बिक्री की सूचना मिली थी। सुबह में जिला खान कार्यालय से होमगार्ड जवान, जिला सशस्त्र बल और नगर थाना पुलिस की पुलिस टीम के साथ छापेमारी की गई। कुछ ट्रैक्टर के चालक, मालिक, मजदूरों की सहायता से डंप किए गए बालू को ट्रैक्टर ट्रेलर पर लोड कर रहे थे। छापेमारी दल को देखते ही ट्रैक्टर लेकर भागने लगे जिनका पीछा किया गया। इस दौरान दो ट्रैक्टर ट्रेलर को जब्त कर लि...