अमरोहा, अप्रैल 24 -- चोरी के ट्रैक्टरों को कम दामों में खरीदकर उनका इंजन और चेसिस नंबर बदलने के बाद किसानों को बेचने वाले गैंग के सरगना को एसटीएफ टीम ने असम से गिरफ्तार करने का दावा किया है। गैंग का सरगना अमरोहा जिले की डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव मिलक गौसपुर का रहने वाला मुजस्सिम है। प्रतापगढ़ पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित कर रखा था। साल 2024 में प्रतापगढ़ के हथिगवां थाने में किराए पर लेने के बाद ट्रैक्टर को गायब करने के आरोप में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के दौरान मुजस्सिम का नाम प्रकाश में आया था। जानकारी के मुताबिक प्रतापगढ़ जिले के हथिगवां थाना क्षेत्र के गांव बरना मुराई की सराय के रहने वाले किसान अमृतलाल मौर्य ने 23 जून 2024 को एक मुकदमा दर्ज कराया था। उनका आरोप था कि प्रतापगढ़ के थाना महेशगंज क्षेत्र...