गुड़गांव, अगस्त 31 -- गुरुग्राम। गांव चंदू स्थित एक निर्माणाधीन स्थल से ट्रैक्टर ट्राली चोरी होने के मामले में गुरुग्राम पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों को अदालत में पेश करके दो दिन के रिमांड पर लिया है। थाना राजेंद्रा पार्क पुलिस ने चार अप्रैल, 2022 को हुई चोरी के इस मामले में राजस्थान के डीग के गांव टोडा निवासी हारून को गिरफ्तार किया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने अपने साथी नखरू से यह ट्रैक्टर ट्राली एक लाख रुपये में खरीदा था। बाद में इसे उसने एक लाख 70 हजार रुपये में बेच दिया। पुलिस ने इस मामले में ट्रैक्टर ट्राली बेचने और खरीदने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...