बिजनौर, अगस्त 15 -- ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी करने वाले एक गैंग का हरिद्वार पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने गैंग से जुड़े दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक आरोपी धामपुर के गांव ढक्का कर्मचंद का रहने वाला है। 12 अगस्त 2025 को थाना श्यामपुर (हरिद्वार) से ट्रैक्टर और ट्रॉली चोरी होने की घटना सामने आई थी। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। सूचना के आधार पर 13 अगस्त को दो संदिग्धों को हिरासत में लिया। कड़ी पूछताछ में आरोपियों ने ट्रैक्टर चोरी की घटनाओं को स्वीकार किया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने रसियाबड़ के जंगल से थाना श्यामपुर और कोतवाली रानीपुर क्षेत्र से चोरी किए गए दो ट्रैक्टर, दो ट्रॉली और घटना में प्रयुक्त एक बाइक बरामद की। गिरफ्तार आरोपियों में पंकज सैनी पुत्र अमर सिंह सैनी निवासी मीरा सराय, हीरा नगर कॉलोनी, थाना कोतव...