पटना, सितम्बर 10 -- पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी के आरोप में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। पकड़े गये बदमाशों में वैशाली जिले के वीरपुर निवासी सुलिंद्र राउत और दीदारगंज चेक पोस्ट निवासी सूरज कुमार शामिल हैं। दोनों ने 4 सितंबर को पत्रकार नगर थाने के जलेश्वर मंदिर के पास से एक ट्रैक्टर की चोरी की थी। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने जांच की तो दोनों का नाम सामने आया। इसके बाद छापेमारी कर दोनों को पकड़कर जेल भेज दिया गया। हालांकि ट्रैक्टर बरामद नहीं किया जा सका है। पत्रकार नगर थानाध्यक्ष के अनुसार ट्रैक्टर चोरी में चालक की संलिप्ता सामने आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...